Rajasthan bhu-naksha

नाम से खसरा नंबर राजस्थान | Name se khasara number kaise nikale

नाम से खसरा नंबर राजस्थान | Name se khasara number kaise nikale

Jamin ka khasara number kaise nikale /नाम से खसरा नंबर राजस्थान – राजस्थान सरकार ने राजस्थान के नागरिको के लिए “apna khata rajasthan” एक वेब पोर्टल के शुरुआत की है जो की भूमि के रिकॉर्ड को आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध कराने में मदद करता है | इस वेब पोर्टल पर आप अपने भूमि संबधी किसी भी प्रकार के रिकॉर्ड जानने के लिए मालिक का नाम, खाता संख्या, खसरा विवरण का उपयोग कर सकते है | आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की जमीन का खसरा number कैसे निकले इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

खसरा नंबर क्या होता है ? सरकार द्वारा भूमि को एक विशेष प्रकार का number दिया जाता है जिसे हम खसरा नंबर से जानते है | खसरा नंबर से हम जमीन के सारे विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं चाहे वह जमीन शहरी या ग्रामीण दोनों प्रकार की भूमि के बारे में अगर आपको पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो आपके पास खसरा नंबर होना अनिवार्य है शहर की भूमि प्लॉट नंबर से जाना जाता है जबकि गांव की भूमि को खसरा नंबर से जाना जाता है|

खसरा नंबर निकालने के लिए आवश्यक जानकारी:-

यदि आप नाम से खसरा नंबर निकालना चाह रहे है, तो आपको नीचे दी गयी कुछ जानकारियाँ पोर्टल पर डालनी होती है –

  • जिला का नाम
  • तहसील
  • गाँव का नाम
  • भूमि मालिक का नाम (जिस नाम से भूमि की रजिस्ट्री हुई हो)

यह भी पढ़े :-

जमीन का खसरा नंबर कैसे निकाले

राजस्थान में नाम से खसरा नंबर निकालने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

  • सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने राजस्थान सरकार राजस्व मंडल नाम से एक पेज ओपन होगा जिस पेज पर एक जिला चुने ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना होगा |

  • जैसे ही आप जिला चुने ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू लिस्ट दिखाई देगी जिससे आपको अपना जिला वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा |
  • जैसे ही आप अपना जिला सिलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक और ऑप्शन दिखाई देगा जिसका नाम है तहसील चुने जहां से आपको अपनी तहसील सेलेक्ट करनी होगी |
Rajasthan me name se jamin ka khasara number kaise nikale
Rajasthan me name se jamin ka khasara number kaise nikale
  • तहसील सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने बहुत सारी गांव की सूची दिखाई देगी अब आपको अपने गांव को सेलेक्ट करना होगा |

  • अब आपको जमाबंदी वर्ष को चालू करने का ऑप्शन चयन करना होगा जैसे ही ऑप्शन चयन करेंगे आपके सामने पॉप अप में नकल देखकर वाला ऑप्शन पूछा जाएगा आपको ओके बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने जमाबंदी नामांतरण प्रतिलिपि का एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको नाम से विकल्प का चयन करना होगा फिर आपको नाम दर्ज करें विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम डालना होगा अंत में ढूंढे बटन पर क्लिक करना होगा |
    Rajasthan me name se jamin ka khasara number kaise nikale
    Rajasthan me name se jamin ka khasara number kaise nikale
  • आपका नाम डालने पर आपके सामने सभी लोगों की सूची दिखाई देगी जिसमें आपको अपना नाम तथा अपने पिता या पति के नाम का सही मिलान करके उसे पर क्लिक करना होगा

जैसे ही आप उसे पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी जमीन का खसरा नंबर लिखा मिल जाएगा इस प्रकार हम नाम के द्वारा खसरा नंबर को निकाल सकते हैं |

Leave a Comment