Jamabandi Rajasthan – भारत सरकार ने देश के सभी नागरिको को अपनी सेवाए अब online उपलब्ध करवा रही है उसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के नागरिको को भूमि से जुडी सेवाए online प्रदान करवाने के लिए अपना खाता नाम से एक पोर्टल के शुरू किया है | जहाँ पर आपको अपनी भूमि से समन्धित सारी जानकारी एक ही पोर्टल पर मिल जाएगी | आज के इस आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में बताएँगे की Jamabandi Rajasthan कैसे देखे |
अपना खाता राजस्थान जमाबंदी की नकल कैसे देखें और डाउनलोड करें ?
नीचे दिए गए चरणों से कोई भी अपनी भूमि अपना खाता जमाबंदी की नकल देख सकते है |
- सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान के ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करना होगा |
- इसके बाद अब आपको होमपेज पर जाकर जिला चुनें के विकल्प पर क्लिक करके अपने जिले का चुनाव करना होगा |
- जिला व तहसील का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने गांव के नाम का चयन करें |
- अब आपके सामने एक नया फार्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, शहर का नाम, पता व पिन कोड दर्ज करना होगा |
- जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि के लिए विकल्प ( जमाबंदी की प्रतिलिपि / नामांतरण की प्रतिलिपि) किसी एक विकल्प का चयन करें |
- अब आप अपनी जमाबंदी देखने के लिए किसी एक विकल्प ( खाता से / खसरा से / नाम से ) विकल्प का चयन करें |
- किसी एक विकल्प का को चुनने के बाद चयन करें बटन पर क्लिक करें अब आपके सामने जमाबंदी की सूचना आ जाएगी |
- जमाबंदी नकल डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे दो विकल्प (नक़ल -सूचनार्थ / ई-हस्ताक्षरित अधिकृत नकल) दिए गए हैं अब आप अपनी आवश्यकता अनुसार राजस्थान जमाबंदी पीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं |