Bhulekh Rajasthan,ऑनलाइन जमाबंदी देखना Rajasthan,नाम से खसरा नंबर राजस्थान
सम्पूर्ण देश भर में भूमि सम्बंधित रिकॉर्ड जैसे – भू-राजस्व विवरण, भू-नक्शे, भूलेख , जमाबंदी नक़ल , अपना खाता आदि को देखने के लिए देश के सभी राज्यों में ऑनलाइन पोर्टल शुरू किए गए हैं। इसी के तहत राजस्थान राज्य ने भी अपना खाता नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की है | जिसके माध्यम से राजस्थान के नागरिक इसका फायदा घर बैठे ऊठा सकते है |
अपना खाता क्या है ?
अपना खाता एक प्रकार का ऑनलाइन पोर्टल है जिसे राजस्थान सरकार ने विकसित किया है , जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के भू मालिको को अपनी भूमि रिकॉर्ड से संबधित सम्पुर्ण जानकारी आसानी से उपलब्ध कराना है | यह पोर्टल मुख्य रूप से खसरा नंबर, भूखंड स्थिति, जमाबंदी नक़ल और अन्य रिकॉर्ड की जांच करने में मदद करता है।
आपना खाता की मुख्य विशेषताएँ:-
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म:- आपना खाता एक डिजिटल सेवा है, जिससे लोग घर बैठे अपनी भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सूचना की उपलब्धता:- यह पोर्टल भूमि मालिकों को उनकी भूमि के रिकॉर्ड, नामांतरण की स्थिति, अतिक्रमण की जानकारी, और अन्य संबंधित डेटा तक पहुँच प्रदान करता है।
- सुविधा और पारदर्शिता:- नागरिक आसानी से सरकारी कार्यालयों के दौरे किए बिना अपनी भूमि रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे एक पारदर्शी सिस्टम का निर्माण होता है।
- समस्याओं का समाधान:- भूमि से जुड़े विवादों और समस्याओं को निपटाने में यह पोर्टल सहायता प्रदान करता है।
अपना खाता पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ :-
- जमाबंदी नकल और नामांतरण प्रतिलिपि
- भु-नक्शा राजस्थान
- राजस्व अधिकारी लॉगिन
- नामांतरण के आवेदन
- अपना खाता संपर्क विवरण
- प्रतिलिपि शुल्क का विवरण
- भूमि रिकॉर्ड
- ईमित्र लॉगिन
Apna Khata पोर्टल के लाभ क्या हैं ?
- अपना खाता राजस्थान पोर्टल से नागरिक निम्नलिखित लाभ उठा सकते है |
- इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल पर अपनी भूमि की जमाबंदी नकल खसरा खतौनी भूमिका नक्शा नामांतरण की स्थिति नामांतरण के लिए आवेदन राजस्थान भूलेख ईमित्र लॉगिन आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है |
- इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के नागरिको के समय के बचत होगी, वो बड़ी आसानी से सारी जानकारी बिना पटवारी के चक्कर लगये ऑनलाइन देख सकते है |
अपना खाता राजस्थान जमाबंदी की नकल कैसे देखें और डाउनलोड करें ?
नीचे दिए गए चरणों से कोई भी अपनी भूमि अपना खाता जमाबंदी की नकल देख सकते है |
- सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान के ऑफिसियल पोर्टल ( www.apnakhata.rajasthan.gov.in) को ओपन करना होगा |
- इसके बाद अब आपको होमपेज पर जाकर जिला चुनें के विकल्प पर क्लिक करके अपने जिले का चुनाव करना होगा |
- जिला व तहसील का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने गांव के नाम का चयन करें |
- अब आपके सामने एक नया फार्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, शहर का नाम, पता व पिन कोड दर्ज करना होगा |
- जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि के लिए विकल्प ( जमाबंदी की प्रतिलिपि / नामांतरण की प्रतिलिपि) किसी एक विकल्प का चयन करें |
- अब आप अपनी जमाबंदी देखने के लिए किसी एक विकल्प ( खाता से / खसरा से / नाम से ) विकल्प का चयन करें|
- किसी एक विकल्प का को चुनने के बाद चयन करें बटन पर क्लिक करें अब आपके सामने जमाबंदी की सूचना आ जाएगी|
- जमाबंदी नकल डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे दो विकल्प (नक़ल -सूचनार्थ / ई-हस्ताक्षरित अधिकृत नकल) दिए गए हैं अब आप अपनी आवश्यकता अनुसार राजस्थान जमाबंदी पीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं |
अगर आप राजस्थान के नागरिक है और आप अपनी भूमि का नामान्तरण करवाना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ऑनलाइन घर बैठे अपनी भूमि का नामान्तरण कैसे करते है उसके पूरी जानकारी विस्तृत रूप से देंगे |
नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार है :-
- अपनी जमीन का नामान्तरण यानि जमीन के स्वामित्व में बदलाव, जैसे कि जमीन खरीदने, बेचने, विरासत में मिलने, या कानूनी प्रक्रिया के बाद जमीन का मालिकाना हक बदलना है तो सबसे पहले आपको Apna Khata Portal पर जाना होगा |
- उसके बाद आपके सामने Apna Khata Portal की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी, जिसमे सबसे ऊपर आपको “नामांतरण के लिये आवेदन करें“ ऐसा लिखा हुआ दिखेगा जब अप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
- अब आपको आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ई मेल, आवेदक का पता, जिला, तहसील, गांव, नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं” आदि का चयन करने के बाद आगे चले वाले बटन पर क्लिक करना होगा |
- अब इस पेज में आपको खाते के बारे में पूछा जायेगा ध्यान रहे आपके पास भूमि के खसरा नंबर होना आवश्यक है बिना खसरा नंबर के आप आवेदन नहीं कर सकते |
- जैसे ही आप अपना खसरा संख्या भरोगे तब आपके सामने आपके खसरा से संबधित सारी जानकारी आ जाएगी , अब आपके सामने आगे बढे का बटन अयेगा उस पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका आवेदन संबधित पटवारी के पास चला जायेगा |
राजस्थान भू-नक्शा कैसे देखें ?
- राजस्थान का भू-नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आपको भू नक्शा के आधिकारिक वेब साईट पर जाना होगा |
- अब सबसे पहले आपको जगह का चयन करना होगा जिस जगह का आपको भू नक्शा चाहिए , अब आपको जिला, तहसील और गाव का चयन करना होगा, उसके बाद RI , Haklas , Sheet No आदि भरने के बाद आपके सामने चुनी गई जगह का नक्शा आ जायेगा |
- अब आपके सामने चयन किये गए प्लाट और आसपास के सारे प्लाट का का एक नक्शा में दिखाई देगा अब आपको अपने प्लाट पर क्लिक करना होगा या फिर प्लाट no से सर्च करना होगा |
- अब प्लाट info में आपके द्वारा चुने प्लाट का क्षेत्रफल , खाता संख्या और मालिक का नाम आदि जानकारी मिल जाएगी अब आपके सामने Nakal और Same Owner Nakal इसमें से एक कोई एक विकल्प चुने |
- अगर रिपोर्ट की जरूरत है तो आप Show Report pdf बटन पर क्लिक करे | अंत में आपके पास एक pdf download होगी जिसमे आपके पूरी जानकारी होगी |
अपना खाता पोर्टल पर नामांतरण की स्थिति कैसे देखें ?
नामान्तरण एक प्रकार से भूमि के स्वामित्व के हस्तांतरण की आसान प्रक्रिया है जिसमे एक व्यक्ति अपनी भूमि को किसी अन्य व्यक्ति के नाम करवाता है | नामांतरण की स्थिति को देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से बताया गया है |
- अपना खाता पोर्टल पर नामांतरण यानि म्यूटेशन की स्थिति को देखने के लिए आपको अपना खाता पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- जहाँ पर ऑफिसियल वेबसाइट का मुखिय पेज ओपन होगा , अब आपको नामांतरण की स्थिति पर क्लिक करना होगा |
- जहाँ पर आप किसी एक व्यक्ति का नामान्तरण की स्थिति नही देख सकते बल्कि आपको पुरे जिले की लिस्ट दिखाई देगी |
राजस्थान में नाम से ज़मीन का खसरा नंबर कैसे निकालें ?
राजस्थान सरकार ने राजस्थान के नागरिको के लिए “apna khata rajasthan” एक वेब पोर्टल के शुरुआत करी है जो की भूमि के रिकॉर्ड को आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध कराने में मदद करता है | इस वेब पोर्टल पर आप अपने भूमि संबधी किसी भी प्रकार के रिकॉर्ड जानने के लिए मालिक का नाम, खाता संख्या, खसरा विवरण और GRN या USN नंबर का उपयोग कर सकते है |
खसरा नंबर क्या होता है ?
सरकार द्वारा भूमि को एक विशेष प्रकार का number दिया जाता है जिसे हम खसरा नंबर से जानते है |
खसरा नंबर से हम जमीन के सारे विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं चाहे वह जमीन शहरी या ग्रामीण दोनों प्रकार की भूमि के बारे में अगर आपको पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो आपके पास खसरा नंबर होना अनिवार्य है शहर की भूमि प्लॉट नंबर से जाना जाता है जबकि गांव की भूमि को खसरा नंबर से जाना जाता है|
खसरा नंबर निकालने के लिए आवश्यक जानकारी
यदि आप नाम से खसरा नंबर निकालना चाह रहे है, तो आपको नीचे दी गयी कुछ जानकारियाँ पोर्टल पर डालनी होती है –
- जिला का नाम
- तहसील
- गाँव का नाम
- भूमि मालिक का नाम (जिस नाम से भूमि की रजिस्ट्री हुई हो)
नाम से खसरा नंबर कैसे निकाले :-
राजस्थान में नाम से खसरा नंबर निकालने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
- सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब आपके सामने राजस्थान सरकार राजस्व मंडल नाम से एक पेज ओपन होगा जिस पेज पर एक जिला चुने ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप जिला चुने ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू लिस्ट दिखाई देगी जिससे आपको अपना जिला वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा |
- जैसे ही आप अपना जिला सिलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक और ऑप्शन दिखाई देगा जिसका नाम है तहसील चुने जहां से आपको अपनी तहसील सेलेक्ट करनी होगी |
- तहसील सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने बहुत सारी गांव की सूची दिखाई देगी अब आपको अपने गांव को सेलेक्ट करना होगा |
- अब आपको जमाबंदी वर्ष को चालू करने का ऑप्शन चयन करना होगा जैसे ही ऑप्शन चयन करेंगे आपके सामने पॉप अप में नकल देखकर वाला ऑप्शन पूछा जाएगा आपको ओके बटन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने जमाबंदी नामांतरण प्रतिलिपि का एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको नाम से विकल्प का चयन करना होगा फिर आपको नाम दर्ज करें विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम डालना होगा अंत में ढूंढे बटन पर क्लिक करना होगा |
- आपका नाम डालने पर आपके सामने सभी लोगों की सूची दिखाई देगी जिसमें आपको अपना नाम तथा अपने पिता या पति के नाम का सही मिलान करके उसे पर क्लिक करना होगा
जैसे ही आप उसे पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी जमीन का खसरा नंबर लिखा मिल जाएगा इस प्रकार हम नाम के द्वारा खसरा नंबर को निकाल सकते हैं |
Rajasthan me bhulekh kaise dekhe : राजस्थान में भूलेख कैसे देखें?
भारत सरकार ने देश के सभी नागरिको को अपनी सेवाए अब online उपलब्ध करवा रही है उसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के नागरिको को भूमि से जुडी सेवाए online प्रदान करवाने के लिए अपना खाता नाम से एक पोर्टल के शुरू किया है | जहाँ पर आपको अपनी भूमि से समन्धित सारी जानकारी एक ही पोर्टल पर मिल जाएगी |
आज के इस आर्टिकल हम आपको राजस्थान में भूलेख कैसे देखें ? की जानकारीआसान स्टेप्स के माध्यम से बताएँगे |
राजस्थान में भूलेख देखने की प्रक्रिया :-
- राजस्थान में अपनी भूमि का भूलेख देखने के लिए सबसे पहले हमें राजस्थान की भूमि संबंधित ऑफिशल वेबसाइट अपनाखाता पर जाना होगा |
- जैसे ही ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जिसमें आपको राजस्थान राज्य का एक नक्शा मिलेगा उसमें से हमें अपना जिला जिस जिले के आप निवासी है उसे चयन करना होगा |
- जिले के चयन के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपके द्वारा चुने गए जिले की सारी तहसील की लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी इसमें से आपको अपनी तहसील का चुनाव करना होगा
अब आपको अपने गांव का चयन करना होगा |
- अपना गांव सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको आवेदक का नाम, पता आदि दर्ज करने होंगे इस प्रकार सारी जानकारी भरने के बाद ओके बटन पर क्लिक करेंगे तो तो आपके सामने अपना भूलेख प्रदर्शित हो जाएगा |