Rajasthan bhu-naksha

Apna Khata पोर्टल पर नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें?

Apna khata portal par namantran ke liye aavedan kaise kre

आप अपनी भूमि को किसी और के नाम करवाना चाहते है तो अब आप घर बैठे ऑनलाइन भूमि का नामांतरण कर सकते है अगर आप राजस्थान के नागरिक है और आप अपनी भूमि का नामान्तरण करवाना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ऑनलाइन घर बैठे अपनी भूमि का नामान्तरण कैसे करते है उसके पूरी जानकारी विस्तृत रूप से देंगे | 

अपना खाता नामांतरण के प्रकार

  • बैंक से लिए गए ऋण का नामांतरण
  • रहन बुक ऋण  मुक्तिका नामांतरण
  • विरासत का नामांतरण
  • हक त्याग नामांतरण
  • उपहार नामांतरण
  • नाबालिग से बालिका नामांतरण

नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार है :-  

  • अपनी जमीन का नामान्तरण यानि जमीन के स्वामित्व में बदलाव, जैसे कि जमीन खरीदने, बेचने, विरासत में मिलने, या कानूनी प्रक्रिया के बाद जमीन का मालिकाना हक बदलना है तो सबसे पहले आपको Apna Khata Portal www.apnakhata.rajasthan.gov.inपर जाना होगा |
  • उसके बाद आपके सामने Apna Khata Portal की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी, जिसमे सबसे ऊपर आपको “नामांतरण के लिये आवेदन करें” ऐसा लिखा हुआ दिखेगा जब अप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
Apna Khata Namantran
Apna khata portal par namantran ke liye aavedan kaise kre
  • अब आपको आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ई मेल, आवेदक का पता, जिला, तहसील, गांव, नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं” आदि का चयन करने के बाद आगे चले वाले बटन पर क्लिक करना होगा |
Apna Khata Namantran
Apna Khata Namantran
  • अब इस पेज में आपको खाते के बारे में पूछा जायेगा ध्यान रहे आपके पास भूमि के खसरा नंबर होना आवश्यक है बिना खसरा नंबर के आप आवेदन नहीं कर सकते |

  • जैसे ही आप अपना खसरा संख्या भरोगे तब आपके सामने आपके खसरा से संबधित सारी जानकारी आ जाएगी , अब आपके सामने आगे बढे का बटन अयेगा उस पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका आवेदन संबधित पटवारी के पास चला जायेगा |

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment